68 Views

राशिफल

मेष राशि (एरीज़) – कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने करियर के क्षेत्र में नॉलेज गेन करें. जिससे आप अपने करियर के क्षेत्र की कमियों को दूर करने में सफल हो सके. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.

वृष राशि (टॉरस)- सरकारी नौकरी वाले जातकों को कल आपके दफ्तर मे ट्रांसफर का लेटर मिल सकता है. बीमार जातकों के मन में कल किसी प्रकार का नकारात्मक विचार आ सकता है.

मिथुन राशि (जैमिनी)- कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला हो सकता है. अपनी गलतियों को सुधारने का प्रयास करें. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो फाइनेंस के व्यापार में कल नये जुड़ सकते हैं.अपने स्वास्थ्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें अन्यथा, आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है.

कर्क राशि (कैंसर)- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको अपनी कंपनी को किसी नए स्थान पर रिप्रेजेंट करना पड़ सकता है. कार्य की अधिकता के कारण आपको थकावट हो सकती है, जिसके कारण आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है.

सिंह राशि (लियो)- आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है, जिससे मिलकर आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे. आपके घर में सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकती है. आप कोई नया वाहन खरीदने का प्लान बना सकते हैं, यह आपके लिए बहुत अधिक शुभ रहेगा.

कन्या राशि (वर्गो)- कल अपने दफ्तर में अपने कार्य को पूरा करने के लिए बहुत ही सावधानी का प्रयोग करें. आपके सभी कार्य बहुत आसानी से पूरे हो जाएंगे. कल आप परिवार के किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

तुला राशि (लिब्रा)- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. व्यापारियों को कल बहुत अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है,आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी,आप जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता की प्राप्ति अवश्य होगी.

वृश्चिक राशि (स्कॉर्पियो)– नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको कल आपके दफ्तर में कठिन काम को करने के लिए अपने अधीन कार्य करने वालों का का सहयोग बहुत लाभकारी सिद्ध होगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो सोना चांदी के व्यापारी कल कुछ परेशान नजर आएंगे, उनके कार्य में बहुत अधिक मंदी रहेगी. किसी दूसरे की विवाद में ना पड़ें.

धनु राशि (सेजिटेरियस)- कल का दिन अच्छा रहेगा. परिवार में बहुत अधिक खुशी का माहौल रहेगा. करियर के लिए अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. अपने मानसिक उलझनों से बचाव करने के लिए अपने घर में हवन कीर्तन इत्यादि करा सकते हैं.

मकर राशि (कैप्रिकॉर्न)– व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल थोड़ा सा मेहनत वाला दिन रहेगा. युवाओं को अपनी हार नहीं माननी है,बहुत अधिक मेहनत करते रहे. आपको सफलता अवश्य मिलेगी. गलत संगत से दूर रहें.

कुंभ राशि (एक्वेरियस)– कल का दिन थोड़ा सावधानी से रहने वाला रहेगा. आपकी पदोन्नति हो सकती है और आपके वेतन में भी बढ़ोतरी हो सकती है. अपने मन में किसी प्रकार का आलस ना आने दे. कल का काम कल ही करने का प्रयास करें.

मीन राशि (पाइसेस)– कल का दिन अच्छा रहेगा. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. मकान और जमीन को खरीदने के लिए कल आपके लिए बड़ा ही उपयुक्त समय प्रतीत तो हो रहा है.चिंता मुक्त रहें, भ्रम की स्थिति हो तो किसी नजदीकी का सहयोग मिल सकता है. किसी भी प्रकार के भ्रम में आप अपने नजदीकियों के साथ बैठकर अपने भ्रम को मिटाने के बारे में चर्चा करें.

Scroll to Top