कराची,२१ मई। पाकिस्तान में बिगड़ते आर्थिक हालात में खेलों को भी संकट में डालना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के हॉकी कोच सिगफ्रीड एकमैन ने १२ महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। एकमैन ने पिछले साल ही कोच का पद संभाला था ।
नीदरलैंड निवासी एकमैन इससे पहले भी पिछले साल के आखिर में वेतन विवाद के कारण स्वदेश लौट गए थे लेकिन उन्होंने उस समय बकाया वेतन नहीं मिलने के बावजूद पद नहीं छोड़ा था लेकिन लंबे समय तक कोई समाधान नहीं होने के कारण उन्होंने अंत में अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
