127 Views
Hindi dubbed version of 'Kantara' completes 100 days in cinema halls

‘कांतारा’ के हिंदी डब वर्जन ने सिनेमाघरों में १०० दिन पूरे किए

मुंबई,२६ जनवरी। ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ के हिंदी-डब वर्जन ने १०० दिन पूरे कर लिए हैं और सिनेमाघरों में इसका सफल प्रदर्शन जारी है। होम्बले फिल्म्स के प्रोडेक्शन हाउस ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हिंदी में पारंपरिक लोककथाओं को दर्शाने वाली फिल्म कांतारा ने १०० दिन पूरे कर लिए हैं। हम दर्शकों के अटूट समर्थन के लिए उनके प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हैं।
कन्नड़ में २० करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी कांतारा सैंडलवुड स्मैश हिट बन गई। फिल्म निर्माता ने बाद में फिल्म को तेलुगू और हिंदी सहित अन्य भाषाओं में रिलीज किया। फिल्म ने सभी भाषाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है।
ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘कांतारा’ क्रमश: ३० सितंबर और १४ अक्टूबर को कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई थी। फिल्म की स्टार कास्ट में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा और किशोर कुमार जी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top