135 Views

आराध्या बच्चन की याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला, फर्जी कंटेंट को हटाने का दिया निर्देश

नई दिल्ली,२० अप्रैल। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की ११ साल की बेटी आराध्या बच्चन इन दिनों सुर्खियों में हैं। आराध्या से जुड़ी फेक न्यूज के मामले में बच्चन परिवार की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुनाया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने यूट्यूब को उनसे जुड़े आपत्तिजनक कंटेंट पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने कइयों को समन भी भेजा है।
इन विवादित वीडियो में उनको गंभीर रूप से बीमार दिखाया जा रहा है। इतना ही नहीं, कई जगह पर ये भी दावा किया जा रहा था कि वह भी अब इस दुनिया में नहीं है। हाई कोर्ट ने ऐसे कंटेंट को तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस् से हटाने और उन्हें तत्काल ब्लॉक करने का निर्देश दिया है।

Scroll to Top