टोरंटो २७ फरवरी।कैनेडा की राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ने सोमवार को दक्षिणी ओंटारियो में खतरनाक स्तर पर बर्फबारी होने और तेज हवाओं के चलने की सम्भावना जताते हुए चेतावनी जारी की है।
मौसम एजेंसी के अनुसार, मंगलवार को भारी बर्फबारी होने की सम्भावना है। इस का सर्वाधिक प्रभाव टोरंटो, हैमिल्टन, हाल्टन-पील, किंग्स्टन, नियाग्रा, यॉर्क-डरहम और बेलेविले में देखा जाएगा। साथ ही बस दक्षिण ओंटारियो में हूरों व विंडसर में तेज बर्फीले तूफान चलने का अनुमान है।
122 Views