मैक्सिको १७ अप्रैल। सेंट्रल मैक्सिको से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात यहां के वाटर पार्क में बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। गोलीबारी की इस घटना में ७ साल के बच्चे सहित ७ लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है, हालांकि उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
फायरिंग की इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहां के लोगों में दहशत फैल गई। घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर वहां पहुंची। फिलहाल हमलावर पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की इस घटना में मरने वालों में एक सात साल की नाबालिग समेत तीन पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।
