तेल अवीव,०२ नवंबर। ०७ अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायली इलाके में घुसकर किए गए आतंकी हमले के बाद स्थिति निरंतर विकट हो रही है। लगभग ३ सप्ताह तक चली हवाई कार्रवाई के बाद इजरायल ने अब जमीनी आक्रमण प्रारंभ कर दिया है। गाजा में इजरायली सेना ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान इजरायल के ९ सैनिकों की मौत हो गई है। आईडीएफ ने सैनिकों की मौतों की पुष्टि की है।
युद्ध के २६वें दिन भी इजरायल की सेना डटकर गाजा पट्टी में डटकर खड़ी है। इजरायली सुरक्षा बल लगातार हमास के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। गाजा पट्टी में इंटरनेट कम्युनिकेशन सेवाओं को बंद कर दिया गया है। वहीं, हमास की सैन्य शाखा ने गाजा को इजरायली बलों के लिए “कब्रिस्तान” में बदलने की कसम खाई है।
अब तक इस भयंकर युद्ध में लगभग १०,००० लोग मारे गए हैं तथा लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। वहीं युद्ध क्षेत्र में फंसे लोग मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भी तरस रहे हैं।
