135 Views

मार्च में बना महा रिकॉर्ड, जीएसटी से भरा भारत सरकार का खजाना

नई दिल्ली, ०३ अप्रैल। मार्च २०२३ में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के रिकॉर्ड कलेक्शन से सरकार का खजाना जमकर भरा है। मार्च के महीने में जीएसटी के कलेक्शन १३ फीसदी बढ़कर १.६० लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। वित्त वर्ष २०२२-२३ में ये चौथी बार है, जब जीएसटी का ग्रॉस कलेक्शन १.५० लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। वहीं, जीएसटी लागू होने के बाद से ये दूसरा मौका है, जब कलेक्शन १.६० लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि मार्च २०२३ में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन १,६०,१२२ करोड़ रुपये है।
मार्च के ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन में २९,५४६ करोड़ रुपये का जीएसटी, ३७,३१४ करोड़ रुपये का जीएसटी और ८२,९०७ करोड़ रुपये का जीएसटी शामिल है। साथ ही इसमें गुड्स के इंपोर्ट पर कलेक्ट ४२,५०३ करोड़ रुपये भी शामिल हैं। सरकार ने एक बयान में कहा कि कुल १०,३५५ करोड़ रुपये के सेस का कलेक्शन हुआ है। इसमें गुड्स के आयात पर एकत्र किए गए ९६० करोड़ रुपये शामिल हैं। मार्च में अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ है।

Scroll to Top