134 Views

यूजर्स को आनलाइन फ्राड से बचाने को गूगल लेकर आ रही है ‘सुरक्षा कवच’

सैन फ्रांसिस्को,२३ अक्टूबर । इंटरनेट के सरल सुलभ होने और तेजी से प्रसार होने के साथ ही दुनिया भर में साइबर क्राइम का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी बीच अब गूगल ने अपने यूजर्स को आनलाइन फ्राड से बचाने के लिए एक नई पहल सुरक्षा कवच की घोषणा की है। गूगल का यह सुरक्षा कवच भारत में फाइनेंशियल फ्रॉड का पता लगाकर निपटने का काम करेगा। इस काम के लिए गूगल ने फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर एम्पावरमेंट के साथ हाथ मिलाया है।
गूगल का ये सुरक्षा कवच आपको और आपके पैसों को ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोगों से बचाने के लिए तैयार किया है। डिजिटल पेमेंट से जुड़े ऑनलाइन स्कैम भारत में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और इसी बात को देखते हुए गूगल ने इस डिजि कवच को लॉन्च किया है।
विशेषज्ञों ने बताया कि गूगल का यह सुरक्षा कवच घोटालों का डेटा इकट्ठा करेगा और एक मॉडल को तैयार करेगा। इसके बाद सिस्टम घोटाले के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की पहचान करेगा और इसी तरह के घोटाले का पता चलने पर अधिकारियों को चेतावनी देने का काम करेगा।
वहीं, गूगल ने इंटरनेट और गूगल प्ले स्टोर से ऐसे कई ऐप्स भी हटा दिए हैं, जो लोगों के साथ फ्रॉड करने का काम कर रहे हैं।

Scroll to Top