186 Views

गदर २ बनी सबसे तेज ४५० करोड़ कमाने वाली फिल्म, पीछे रह गई पठान और बाहुबली

मुंबई,३१ अगस्त। गदर २ बॉक्स ऑफिस पर अभी भी धूम मचा रही है। शनिवार को तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी गदर २ ने संडे को ऐसी कमाई की जिसने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया। बड़ी स्क्रीन पर तारा सिंह का पाकिस्तानी एडवेंचर देखने के लिए संडे को एक बार फिर सिनेमाघरों में दर्शकों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि गदर २ ने फिर से एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ कारोबार कर डाला। ज्ञातव्य है कि सिनेमाघरों में गदर २ का तीसरा हफ्ता चल रहा है। १७वें दिन फिल्म ने जो कारोबार किया वो इस शुक्रवार को प्रदर्शित हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल-२ भी नहीं कर सकी है।
शुक्रवार-शनिवार सॉलिड कमाई के बाद गदर २ ने संडे को एक बार फिर से बड़ा जंप लिया। शुक्रवार के ७ करोड़ के मुकाबले, शनिवार को फिल्म ने ८०% से ज्यादा जंप लिया और १३.७५ करोड़ रुपये का कारोबार किया। रविवार को गदर २ की कमाई में एक बार फिर से उछाल आया। शनिवार के मुकाबले २०% के करीब जंप के साथ सनी की फिल्म ने रविवार को १६.१० करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
रविवार की कमाई के साथ गदर २ का वीकेंड कलेक्शन ३७ करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। तीसरे वीकेंड में इतनी बेहतरीन कमाई कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को नसीब नहीं हुई है। दूसरे वीकेंड में ९१ करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म का कलेक्शन, तीसरे वीकेंड में ६०% से भी कम गिरा है जो बहुत बड़ी बात है।
रविवार की कमाई से अब गदर २ ने बॉक्स ऑफिस पर ४५० करोड़ का पहाड़ जैसा माइलस्टोन पार कर लिया है। अब १७ दिन में फिल्म का कुल नेट इंडिया कलेक्शन ४५६.०५ करोड़ रुपये हो गया है। बॉलीवुड के इतिहास में सिर्फ शाहरुख खान की पठान ही अभी तक ये कमाल कर पाई थी, जबकि इस विशाल आंकड़े को पार करने वाली हिंदी फिल्मों में पठान के साथ, एसएस. राजामौली की बाहुबली २ (हिंदी) भी शामिल है। गदर २ के खाते में एक बड़ी अचीवमेंट ये भी आई है कि ये सबसे तेज ४५० करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है। जहां शाहरुख की पठान को ये कमाल करने में १८ दिन का समय लगा था, वहीं बाहुबली २ के हिंदी वर्जन को ४५० करोड़ कमाने में २० दिन लगे थे। गदर २ से सनी देओल की खाते में ऐसे बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो रहे हैं, जिन्हें तोडऩे की कल्पना भी अगस्त २०२३ से पहले किसी ने नहीं की होगी।

Scroll to Top