92 Views

कार्बन सेस बढ़ने से कैनेडा के कुछ प्रांतों में ईंधन के दाम बढ़े

फिलहाल ओंटारियो, मैनिटोबा, सस्केचेवान, अल्बर्टा, युकोन और नुनावुत इलाकों के लोग ईंधन के बढ़े दाम से प्रभावित होंगे

ओटावा, २ मार्च। कैनेडा के कुछ प्रांत के लोगों को अब अपने गाड़ियों में गैस के लिए अपनी जेबें ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। १ अप्रैल से ईंधन शुल्क ५० डॉलर प्रति टन उत्सर्जन से ३० प्रतिशत बढ़कर ६५ डॉलर हो गया है। इसका मतलब यह है ईंधन के दामों में ३०% की वृद्धि हुई है। प्रति लीटर गैस के दाम ३ सेंट बढ़ गए हैं। अब १४ सेंट प्रति लीटर गैस हो गई है।

हालांकि ईंधन के दामों में वृद्धि हर जगह नहीं हुई है। फिलहाल ओंटारियो, मैनिटोबा, सस्केचेवान, अल्बर्टा, युकोन और नुनावुत इलाकों के लोग ईंधन के बढ़े दाम से प्रभावित होंगे। वहीं न्यूफाउंडलैंड और लैब्राडोर, नोवा स्कोटिया और प्रिंस एडवर्ड आइलैंड में बढ़ा दाम १ जुलाई से प्रभावी होगा।

आपको बता दें कि कनाडा में २०१९ से कार्बन उत्सर्जन और प्रदूषण को लेकर इंधन के दाम में बढ़ाने का चलन शुरू हुआ है। जलवायु परिवर्तन को देखते हुए २०५० तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में यह एक अच्छी पहल है।

हालांकि सरकार के इस निर्णय के बाद ईंधन के दाम में थोड़ी वृद्धि हुई है, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि इसका अधिक प्रभाव गैस के दामों पर नहीं पड़ेगा। यह एक सामान्य वृद्धि है, जो हर वर्ष होती है। इसका कोई बड़ा प्रभाव आम लोगों पर नहीं पड़ेगा। प्रति टैंक १ डॉलर वृद्धि का अधिक प्रभाव नहीं होने की संभावना है। ईंधन के दाम अधिकतर तेल बाजार में चल रहे उठापटक और गैसों पर लगने वाले टैक्स के कारण बढ़ते हैं। हालांकि २१ मार्च को जारी कैनेडा की सांख्यिकी रिपोर्ट बताती है कि फरवरी २०२३ में गैसों के दाम में ४.७ % की कमी आई । वैसे, ईंधन के दाम में जो वृद्धि हुई है इसके लिए रूस और यूक्रेन युद्ध को भी जिम्मेदार ठहराया जाता है।

Scroll to Top