176 Views
Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan's troubles increased, EC issued arrest warrant

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ी, ईसी ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

इस्लामाबाद, ११ जनवरी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इमरान खान के खिलाफ जमानती वारंट जारी हो गया है। इमरान खान के खिलाफ यह गिरफ्तारी वारंट अवमानना के एक मामले में जारी हुआ है।
पाकिस्तान के इलेक्शन कमीशन की चार सदस्यीय पीठ ने यह वारंट जारी किया है। इस मामले पर सुनवाई करते हुए निसार दुरानी की अगुवाई में चार सदस्यीय बेंच ने अपना फैसला सुनाया। पीठ ने इमरान खान के अलावा इस मामले पर असद उमर, फवाद चौधरी के खिलाफ भी वारंट जारी किया है। पूर्व पीएम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद इस मामले की सुनवाई १७ जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी है।
बता दें, इलेक्शन कमीशन ने पिछले साल पीटीआई के शीर्ष नेताओं को मानहानी का नोटिस जारी किया था। इलेक्शन कमीशन ने कहा है कि इमरान खान और पीटीआई के बड़े नेताओं ने चुनाव आयोग और अध्यक्ष के बारे में अपनी रैलियों-मीडिया में बेहद अपमानजनक बातें कही थीं। पीटीआई के नेताओं ने आयोग में इस केस में छूट देने का आग्रह किया था लेकिन कमीशन ने उनकी अपील खारिज कर दी। आयोग ने सभी नेताओं को १७ जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है। इससे पहले आयोग ने ३ जनवरी तर अपना फैसला सुरक्षित रखा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top