155 Views
Flour crisis in Pakistan, prices skyrocketed due to shortage of wheat – panic among people

पाकिस्तान में आटे का संकट, गेहूं की कमी से दाम आसमान पर- लोगों में मची भगदड़

इस्लामाबाद, ११ जनवरी। पाकिस्तान अब तक के सबसे खराब आटे के संकट का सामना कर रहा है क्योंकि देश के कुछ हिस्सों में गेहूं की भारी कमी की खबरें सामने आई हैं। वहीं गेहूं की कमी के चलते दामों में भारी बढ़ौतरी कर दी गई है जिसके बाद लोगों में भगदड़ नच गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हजारों लोग प्रतिदिन घंटों आटे की थैलियों को खरीदने के लिए बिताते हैं, जिसकी बाजार में पहले से ही कमी है। कराची में आटा १४० रुपये किलो से १६० रुपये किलो तक बिक रहा है। इस्लामाबाद और पेशावर में १० किलो का आटा १,५०० रुपए किलो और २० किलो का आटा २,८०० रुपए किलो बिक रहा है।
पंजाब राज्य में मिल मालिकों ने आटे के दाम में १६० रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। बलूचिस्तान के खाद्य मंत्री ज़मार्क अचकजई ने कहा है कि राज्य में गेहूं का स्टॉक पूरी तरह खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान को तुरंत ४००,००० बोरी गेहूं की जरूरत है, नहीं तो संकट और गहराएगा। इसी तरह खैबर पख्तूनख्वा में आटे की भारी किल्लत है, क्योंकि २० किलो आटा का बैग ३,१०० रुपये में बिक रहा है। सरकार कीमतों पर अंकुश लगाने में विफल रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top