99 Views
Flight prevented from landing after 10 minutes delay, sent back

१० मिनट की देरी पर विमान को उतरने से रोका, भेजा वापस

टोक्यो,२५ फरवरी। अपनी समय की पाबंदी और अनुशासन को लेकर प्रसिद्ध जापान में एक घरेलू उड़ान को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मात्र इसलिए लैंड करने से मना कर दिया क्‍योंकि वह १० मिनट लेट हो गई थी। इस घटना के कारण ३०० यात्रियों को सात घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी। इसके बाद फ्लाइट ने जहां से उड़ान भरी थी, यह फिर से उसी जगह पर पहुंच गई। इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
जापान एयरलाइंस कंपनी की फ्लाइट की जेएल ३३१ को टोक्‍यो के हनेदा एयरपोर्ट से फुकुओका के लिए रविवार को स्‍थानीय समयानुसार शाम छह बजकर ३० मिनट पर रवाना होना था। मगर प्‍लेन बदलने के चक्‍कर में टेकऑफ में ९० मिनट की देरी हो गई। जैसे ही फ्लाइट फुकुओका एयरपोर्ट पहुंची तो यह बात साफ हो गई थी कि फ्लाइट रात १० बजे का कटऑफ टाइम मिस कर देगी जोकि कमर्शियल विमानों के लिए तय है। एयरलाइन की तरफ से कहा गया है कि उम्‍मीदों के बाद भी विमान चार मिनट के अतिरिक्‍त समय के साथ टेकऑफ करने के लिए तैयार था।
शुरुआत में तय किया गया था कि विमान पास के शहर किटाकियुशु जाएगा। मगर इसे कैंसिल कर दिया गया क्‍योंकि यहां पर यात्रियों के लिए बस की सुविधा नहीं है। ऐसे में ३३५ यात्रियों को संभालना काफी मुश्किल था। इसके बाद पायलट्स विमान को ४५० किलोमीटर दूर कानसाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक ले गए जो कि ओसाका के करीब है। इसके बाद रात करीब ११ बजे इस फ्लाइट ने लैंडिंग की। यहां पर भी यात्रियों की संख्‍या के बराबर बस और होटल नहीं थे। ऐसे में सोमवार को सुबह फिर से प्‍लेन टोक्‍यो पहुंचा और करीब सात घंटे के बाद वहां उतरा।

Scroll to Top