110 Views

लाल सागर अभियान में फिनलैंड भी लेेगा भाग

हेलसिंकी । लाल सागर में जहाजों की सुरक्षा के अभियान में फिनलैंड भी भाग लेगा और अपने सैनिकों को तैनात करेगा। यह बात सरकार की ओर से कही गई है।
फिऩलैंड ईयू के नेतृत्व में जारी ऑपरेशन में अपने पांच सैनिकों के साथ भाग लेगा। सरकार ने एक प्रेस बयान में कहा, अमेरिका के नेतृत्व में जारी ‘ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्जियन’ में भी सैनिक सहयोग करेंगे।
दोनों ऑपरेशनों में कई यूरोपीय देश शामिल हो रहे हैं। यूरोपीय संघ और अमेरिका ने कहा कि इन अभियानों का उद्देश्य लाल सागर क्षेत्र में जहाजों के मार्ग की सुरक्षा करना है।

Scroll to Top