102 Views

फिल्म १९२०: हॉरर्स ऑफ द हार्ट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक

मुंबई,२० अगस्त। टीवी शो बालिका बधू में आनंदी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अविका गौर ने १९२०: हॉरर्स ऑफ द हार्ट के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था।१० करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर १७.३५ करोड़ रुपये का कारोबार किया था।अब १९२०: हॉरर्स ऑफ द हार्ट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक दे दी है।जो दर्शक इस फिल्म को नहीं देख पाए, वह अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।
डिज्नी+ हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर १९२०: हॉरर्स ऑफ द हार्ट का प्रोमो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, क्या बदले की आग मौत के बाद भी जिंदा रहती है? यह विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। १९२०: हॉरर्स ऑफ द हार्ट में राहुल देव, बरखा बिष्ट, अमित बहल और अवतार गिल जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में थे, जबकि इसकी कहानी महेश भट्ट और सुहृता दास ने लिखी थी।

Scroll to Top