121 Views

बाप बना हैवान, कार में बाथरूम करने पर बेटी को पीट पीटकर मार डाला

वाशिंगटन । अमेरिका में एक पिता एडम मोंटगोमरी ने अपनी पांच साल की बेटी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। ये वारदात न्यू हैम्पशायर में घटित हुई है। हत्या के बाद शव को टुकड़ों में बैग में भर दिया गया। एडम रेस्टोरेंट में खाना बनाने का काम करता था और वहीं पर एक फ्रिज में उसने बच्ची हार्मनी के लाश के टुकड़ों वाला बैग रखा। हार्मनी २०१९ में लापता हो गई थी, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी दो साल बाद मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे ३० साल की सजा सुनाई गई है। एडम की पत्नी कायला मोंटगोमरी ने पुलिस को बताया कि एडम ने हार्मनी को कार में दो बार बाथरूम करने की वजह से मुक्के मार थे जिस कारण बच्ची की मौत हो गई। कत्ल के बाद आरोपी ने नशीली दवाएं खाईं। जब दंपति की कार रास्ते में खराब हुई तब उन्हें पता चला कि हार्मनी की मौत हो चुकी है।

Scroll to Top