नई दिल्ली, २१ मार्च। किसान नेताओं की कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद किसान नेता डॉ. दर्शन पाल ने कहा ये सरकार आंदोलन के बिना हमें एमएसपी नहीं देगी। इसके अलावा उन्होंने कहा यदि हमारी बात नहीं मानी गई तो आने वाले २०-२१ दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे।
किसान नेता राकेश टिकैत ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि हमने एमएसपी कमेटी की मांग नहीं की है, हमने एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में संसद में बिल पेश करना चाहिए और इस पास करना चाहिए।
दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले महापंचायत कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में २,००० से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनाती कर दी है।
