134 Views
Explosion damages house in Ottawa, 8 injured

ओटावा में विस्फोट से मकान क्षतिग्रस्त ८ लोग घायल

ओटावा -१३ फरवरी,२०२३/पूर्वी ओटावा में एक विस्फोट हो गया,जिस में निर्माणाधीन कई बड़े घर क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट में ८आदमी घायल हैं जिसमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार शहर की दसवीं लाइन रोड और शालो पाॅन्ड पैलेस के पास ऑरलियंस में एक घर में गैस रिसाव के कारण विस्फोट हो गया जिससे उसके आसपास के घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बचाव कर्मियों ने मकानों के मलबे से ८ घायल लोगों को बाहर निकाला इनमें से एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Scroll to Top