नई दिल्ली ,१४ अगस्त । पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए १९वें दौर की बातचीत चुशुल मोल्दो में १४ अगस्त को होगी. चार महीने पहले हुई १८वें दौर की बातचीत का कोई ठोस नतीजा नही निकला था. कोर कमांडर लेवल पर होने वाली बातचीत में भारत का जोर देपसांग और डेमचोक इलाके से सेना हटाने पर होगा. इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत-चीन सीमा विवाद को सबसे कठिन डिप्लोमेटिक चुनौती बता चुके हैं. वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा था कि सीमा विवाद की वजह से दोनों देशों के बीच रणनीतिक विश्वास खत्म हो गया है. करीब तीन साल से ज़्यादा समय से भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं . आपको बता दें कि १५ जून २०२० में भारत और चीन के सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. इस हिंसक झड़प में भारत के २० सैनिक शहीद हो गए थे और चीन के करीब ४० जवान मारे गए थे.
85 Views