बेंगलुरु,२९ मार्च। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। भारत निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन) ने आज चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार १० मई को मतदान होगा और १३ मई को मतगणना होगी। इसके साथ ही जालंधर में भी लोकसभा उपचुनाव का ऐलान हो गया है। जालंधर में भी १० मई को लोकसभा उपचुनाव होंगे। राज्य की २२४ विधानसभा सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) दावेदारी पेश कर रही हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।
चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि कर्नाटक में कुल मतदाताओं की संख्या ५.२१ करोड़ है। इनमें पुरुष वोटर २.६२ करोड़ और महिला मतदाता २.५९ करोड़ हैं। इस दौरान आयोग ने बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं को वोट फ्रॉम होम यानी घर से ही वोट डालने की सुविधा देने की तैयारी की है।
गौरतलब है कि इस बार २४ मई को कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है।
