धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड अब ५वें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला के मैदान पर हैं। सीरीज पर ३-१ से अपना कब्जा जमा चुकी टीम इंडिया की नजर इस आंकड़े को और दुरुस्त करने पर है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले दिन इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे आगे नहीं ले जा सके और सारी टीम २१८ रनों पर ढेर हो गई।
सुबह बारिश की आशंका के बीच एचपीसीए स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इस मैच में भारत की ओर से देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू कैंप सौंपी गई।
इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जैक क्राउली ने पहले विकेट के लिए ६४ रन की पार्टनरशिप की। इस जोड़ी को खतरनाक होता देख भारतीय टीम थोड़ी मुश्किल में दिखी। लेकिन, कुलदीप यादव ने यह साझेदारी तोड़ी।
इसके बाद विकटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। जैक क्राउली को छोड़कर कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और पूरी टीम २१८ रनों पर धराशाई हो गई।
कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटके। वहीं, १००वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए। इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा ७९ रन बनाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।
42 Views