160 Views

जोकोविच, रूबलेव को हराकर रोलेक्स पेरिस मास्टर्स के फाइनल में पहुंचे

पेरिस ,०६ नवंबर । नोवाक जोकोविच रोलेक्स पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में आंद्रे रुबलेव पर ५-७, ७-६ (३), ७-५ से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में पहुंच गए हैं। खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टेनिस में एक नंबर रैकिंग वाले जोकोविच ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए अपने करियर के रिकॉर्ड-विस्तारित ५८वें मास्टर्स १००० फाइनल में पहुंच गये है। वह अब रिकॉर्ड-विस्तारित ४०वें मास्टर्स १००० खिताब से एक जीत दूर हैं।
जोकोविच की इस वर्ष की यह ५०वीं जीत है। वह एक ही वर्ष में ५० या अधिक मैच जीते का कारनामा १४ बार कर चुके है। वह ओपन में १४ अलग-अलग सत्र में ५० या अधिक मैच जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं और जिमी कॉनर्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जोकोविच ने वर्ष २००७ में (६८), २००८ में (६४), २००९ में (७८), २०१० में (६१), २०११ में (७०), २०१२ में (७५), २०१३ में (७४), २०१४ में (६१), २०१५ में (८२), २०१६ में (६५), २०१८ में (५३), २०१९ में (५७) और २०२१ (५५) जीत दर्ज की थी।
जोकोविच अब अपने सातवें रोलेक्स पेरिस मास्टर्स खिताब से एक जीत दूर हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में किसी अन्य खिलाड़ी ने इसे तीन से अधिक बार यह खिताब नहीं जीता है। जबकि जोकोविच छह बार रोलेक्स पेरिस मास्टर्स खिताब जीत चुके है। इसी के साथ उन्होंने मास्टर्स १००० के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ जीत प्रतिशत के मामले में राफेल नडाल को पीछे छोड़ दिया है।

Scroll to Top