पेरिस, १२ जून। फ्रेंच ओपन फाइनल में सर्बिया के महान खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने फाइनल मैच जीतने के साथ ही अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा दिया। अब जोकोविच सबसे ज्यादा २३ बार ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।
आपको बता दें कि उन्होंने फ्रेंच ओपन के फाइनल में रविवार को कैस्पर रूड को मात दी। सर्बिया के जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में ७-६, ६-३, ७-५ से जीत दर्ज की। वह नडाल से एक खिताब आगे और अब टेनिस को अलविदा कह चुके रोजर फेडरर तीन खिताब आगे हो गए हैं। जोकोविच ने ग्रैंडस्लैम चैंपियन राफेल नडाल को पीछे छोड़ दिया है।
रिपोर्ट की माने तो जोकोविच को तीसरी बार फ्रेंच ओपन चैंपियन जीतने का गौरव प्राप्त हुआ है। वह इससे पहले २०१६ और २०२१ में भी खिताब जीत चुके हैं।
