138 Views

दिल्ली कैपिटल्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली, १६ मार्च। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल २०२३ के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर टीम की कमान संभालेंगे, वहीं अक्षर पटेल उप-कप्तान होंगे। आईपीएल २०२३ का आगाज ३१ मार्च से होने जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला १ अप्रैल शनिवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।
दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के बाद वॉर्नर ने कहा ‘ऋषभ दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक शानदार कप्तान रहे हैं और हम सभी को उनकी कमी खलेगी। मैं प्रबंधन को उस विश्वास और भरोसे के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जो उन्होंने हमेशा मुझ पर दिखाया है। यह फ्रेंचाइजी हमेशा मेरे लिए घर रही है और मैं खिलाडिय़ों के इस तरह के सर्वोच्च प्रतिभाशाली समूह का नेतृत्व करने के लिए और अधिक उत्साहित नहीं हो सकता।’
आपको बता दें, नए साल पर ऋषभ पंत कार एक्सिडेंट में चोटिल हो गए थे जिस वजह से वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह डीसी ने वॉर्नर को टीम की जिम्मेदासी सौंपी है।
दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड आईपीएल २०२३ : डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), एनरिच नार्जे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान , अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, फिल सॉल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव।

Scroll to Top