लंदन, १३ जुलाई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव ८० डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड ७५ डॉलर प्रति बैरल के करीब है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड ०.१८ डॉलर यानी ०.२३ फीसदी की बढ़त के साथ ७९.५८ डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी ०.१६ डॉलर यानी ०.२१ फीसदी की बढ़त के साथ ७४.९९ डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
