99 Views

नए पंगे में पड़े क्रिकेटर श्रीसंत, लाखों की धोखाधड़ी में एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली ,२४ नवंबर । क्रिकेटर एस श्रीसंत और दो अन्य लोगों पर १८.७० लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में केरल पुलिस ने केस दर्ज किया है। इनके खिलाफ सरीश गोपालन ने शिकायत दर्ज करवाई थी। यह केस श्रीसंत, राजीव कुमार और वेंकटेश किनी के खिलाफ दर्ज किया गया है। इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने कर्नाटक के कोल्लूर में स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने के नाम पर २५ अप्रैल २०१९ के बाद से कई मौकों पर शिकायतकर्ता से पैसे लिया था।
श्रीसंत और अन्य दोनों आरोपियों के ऊपर आईपीसी के सेक्शन ४२० के तहत केस दर्ज हुआ है। श्रीसंथ को मामले में तीसरे आरोपी के रूप में उल्लेख किया गया है। गोपालन ने शिकायत में कहा कि अकादमी में पार्टनर बनने का अवसर मिलने के बाद उन्होंने पैसे का निवेश किया।

Scroll to Top