47 Views

क्रिकेटर महोम्मद शमी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित, बैडमिंटन जोड़ी सात्विक-चिराग को मिला खेल रत्न पुरस्कार

नई दिल्ली । नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी मंगलवार सुबह ११ बजे से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भवन में शुरू हुई। सबसे पहले द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिए गए। राष्ट्रपति ने २०२३ में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को अलग-अलग अवॉर्ड से सम्मानित किया। देश की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड मिला। वहीं, मोहम्मद शमी समेत २६ खिलाडिय़ों को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया।
अर्जुन अवॉर्ड विनर शमी ने क्रिकेट विश्व कप २०२३ में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। जहां भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर उपविजेता रहा। टूर्नामेंट के शुरुआती ४ मैच नहीं खेलने के बावजूद शमी २४ विकेट लेकर टूर्नामेंट टॉप विकेट टेकर रहे।
गणेश प्रभाकरन (मल्लखंभ), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज) और शिवेंद्र सिंह (हॉकी) को कोचिंग का सबसे बड़ा सम्मान द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया गया।
वहीं बैडमिंटन स्टार जोड़ी चिराग और सात्विक के लिए २०२३ साल बहुुत ही यादगार रहा। उन्होंने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता (एशियन गेम्स के बैडमिंटन इवेंट में भारत का पहला गोल्ड) और एशियन चैंपियनशिप का खिताब जीता। इस जोड़ी ने इंडोनेशिया सुपर १०००, कोरिया सुपर ५०० और स्विस सुपर ३०० के खिताब भी जीते। सात्विक-चिराग वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडल विनर हैं और २०२२ के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड जीतकर लौटे थे। दोनों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड मिला, जो भारत में खेलों का सर्वोच्च सम्मान है।

Scroll to Top