95 Views

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने किया नेकगार्ड पहनना अनिवार्य

मेलबर्न, १५ सितंबर। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपने सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाडिय़ों के लिये एक अक्टूबर से नेकगार्ड (गले की सुरक्षा के लिये उपकरण) पहनना अनिवार्य कर दिया है ।
वर्ष २०२३-२४ की खेलने की नयी शर्तो और नियमों के तहत आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेज या मध्यम तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए नेकगार्ड पहनना जरूरी है ।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात सितंबर को पहले वनडे के दौरान कैगिसो रबाडा का बाउंसर कैमरन ग्रीन के गले में लगने के बाद यह फैसला लिया गया । गेंद ग्रीन के हेलमेट में फिक्स नेकगार्ड पर टकराई और उन्हें कनकशन ( सिर की चोट ) के कारण बाहर जाना पड़ा ।
सीए के इस फैसले का डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाडिय़ों पर असर पड़ेगा जो इसे पहनने से परहेज करते आये हैं ।
यह नियम स्पिनरों का सामना करते हुए या विकेटकीपरों और करीबी फील्डरों पर लागू नहीं होगा।

Scroll to Top