केप केनवरल, ०४ मार्च। अंतरिक्ष यात्रियों का एक नया दल छह महीने के मिशन पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पहुंच गया। इस दल में रूस के आंद्रे फेदियाएव और अमेरिका के वारेन होबर्ग व स्टीफ बोवेन के अलावा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सुल्तान अल- नियादी शामिल हैं।
आपको बता दें कि अल-नियादी एक महीने के लिए आईएसएस जाने वाले अरब जगत के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं। उनसे पहले २०१९ में यूएई के पहले अंतरिक्ष यात्री हाजा अल-मंसूरी एक सप्ताह के लिए अंतरिक्ष स्टेशन गए थे।
