148 Views
Contact lens took away the light of the eyes

कांटेक्ट लेंस ने छीनी आंखों की रोशनी

फ्लोरिडा, १९ फरवरी । अमेरिका में एक व्यक्ति के लापरवाही से कॉन्टेक्ट लेंस लगाकर सोने से आंखों को रोशनी जाने का मामला सामने आया है। इसके कारण उसकी दाहिनी आंख में मांस खाने वाला एक दुर्लभ परजीवी विकसित हो गया। बताया जाता है कि वह बीते सात वर्षो से अक्सर व्यस्त दिनों में लेंस लगाकर सो जाते थे।
फ्लोरिडा के रहने वाले २१ वर्षीय माइक क्रुमहोल्ज ने बताया कि वह सात सालों से कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस दौरान जिस दिन ज्यादा व्यस्त होते थे, उस दिन लेंस लगाकर झपकी ले लेते थे। इस दौरान उनकी आंखें लाल हो जाती थी, लेकिन वह इसे अनदेखा कर देते थे। धीरे- धीरे चीजों ने गंभीर रूप लेना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि करीब पांच अलग-अलग नेत्र रोग विशेषज्ञों और दो कॉर्निया विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद पता चला कि उनकी दाहिनी आंख में एसेंथामोएबा केराटाइटिस नामक बीमारी हो गई है। उन्होंने बताया कि पीडीटी रिलोकेशन सर्जरी के जरिये उनका इलाज किया गया है। पिछले महीने बीमारी का पता चलने के बाद क्रुमहोल्ज अब इसको लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने में जुटे हैं।

Scroll to Top