59 Views
Clash between India and Canada again: Indian Ambassador again asks for evidence in terrorist Nijjar murder case

भारत-कैनेडा के बीच फिर ठनी: भारतीय राजदूत ने आतंकी निज्जर हत्या मामले में फिर मांगे सबूत

ओटावा, ०६ नवंबर। खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कैनेडा और भारत में फिर तकरार सामने आई है। भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने खालिस्तान समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में ट्रूडों के आरोपों पर एक बार फिर सबूत मांगे हैं।भारतीय राजदूत ने एक कैनेडियन मीडिया हाउस को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि निज्जर की हत्या में भारत की कथित संलिप्तता के बारे में कैनेडा या उसके सहयोगियों द्वारा भारत को ठोस सबूत नहीं दिखाए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कैनेडियन पुलिस द्वारा की जा रही हत्या की जांच को पीएम ट्रूडो के बयानों से नुकसान पहुंचा है।

गौरतलब है कि कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जून में निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया था, जिसके बाद भारत ने कड़ा एतराज जताया था। भारत ने आरोपों को बेतुका और गलत कहकर ख़ारिज कर दिया था। इसके बाद से दोनों देशों के राजनयिक संबंध बेहद खराब हो गए हैं। यहां तक कि भारत ने वीजा सेवाओं पर भी आंशिक प्रतिबंध लगाया हुआ है। वहीं आरोप लगाने के बाद से जस्टिन ट्रूडो को ना तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन मिला है और ना ही वह अब तक कोई सबूत दिखा पाए हैं जिसके कारण उनके दावों की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

 

 

Scroll to Top