वॉशिंगटन,२७ जनवरी। अमेरिकी उड्डयन क्षेत्र (एविएशन सेक्टर) की संवेदनशील जानकारियां चुराने के मामले में एक चीनी इंजीनियर को अमेरिका में आठ साल की सज़ा सुनाई गई है।
अमेरिकी न्याय विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि ३१ वर्षीय जी चाओचिन ने गोपनीय जानकारियां हासिल करने के लिए वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की पहचान भी कर ली थी।
इसके साथ ही आरोपी ने खुद को अमेरिकी सेना के रिज़र्व ग्रुप में शामिल करा लिया और अपने अपने बारे में ग़लत जानकारियां उपलब्ध कराईं।
अमेरिकी प्रशासन ने कहा है कि आरोपी जी चाओचिन चीन की एक मुख्य स्टेट इंटेलिजेंस यूनिट के लिए काम कर रहे थे। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में चाओचिन को अमेरिकी अटॉर्नी जनरल को सूचित किए बिना विदेशी सरकार के एजेंट के रूप में काम करने के मामले में दोषी ठहराया गया था।
