131 Views

चीन ने ताइवान पर उसका विरोध करने वालों को आगाह किया

बीजिंग, २२ अप्रैल। चीन के विदेश मंत्री छिन कांग ने शुक्रवार को ताइवान को धमकी देते हुए कहा कि इस स्वशासित द्बीप पर नियंत्रण की बीजिग की मांग के खिलाफ जाने वाले देश आग से खेल रहे हैं।
छिन कांग ने शुक्रवार को एक भाषण के अंत में ये टिप्पणियां कीं जिसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था तथा विकासशील देशों के हितों में चीन के योगदान की वकालत की गयी। इसमें उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी चिनफिंग की वैश्विक सुरक्षा पहल की बार-बार तारीफ की।
छिन कांग ने अपने भाषण में चीनी राजनयिकों के मुकाबले अधिक सख्त शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ताइवान समस्या का जिक्र किया। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय संप्रभुत्ता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करना निदनीय है।
उन्होंने कहा, ताइवान समस्या चीन के अहम हितों का केंद्र है। हम चीन की संप्रभुत्ता तथा सुरक्षा को कमतर करने वाले किसी भी कृत्य का जवाब देने में कभी पीछे नहीं हटेंगे। ताइवान के मुद्दे पर आग से खेलने वाले लोग खुद को ही जला लेंगे। ऐसी टिप्पणियां आम तौर पर द्बीप की लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकार तथा उसके सबसे अहम सहयोगी देश अमेरिका के संदर्भ में की जाती हैं। गौरतलब है कि चीन, ताइवान को अपना हिस्सा बताता है तथा जरूरत पडऩे पर बल प्रयोग से इसे कब्जे में लेने की धमकी देता है।

Scroll to Top