120 Views
China is a big threat to America: CCP

चीन है अमेरिका के लिए बड़ा खतरा : सीसीपी

वाशिंगटन १ मार्च। अमेरिकी कानून निर्माताओं ने चीन को अमेरिका पर ‘अस्तित्व पर खतरा’ करार दिया है। रिपब्लिक पार्टी के बहुमत वाले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटिव्स में चीन पर हुई पहली सुनवाई के दौरान अमेरिकी कानून निर्माताओं ने यह बयान दिया।
हाल ही में बनाई गई समिति का नाम हाउस सलेक्ट कमेटी ऑन द चाइनीज कम्यूनिस्ट पार्टी (सीसीपी) है। सीसीपी के अध्यक्ष माइक गालागेर ने कहा कि यह सभ्यता से खेला जाने वाला कोई टेनिस मैच नहीं है। यह एक अस्तित्व पर संघर्ष है कि २१वीं सदी में जीवन कैसा होगा और अधिकतर मूलभूत अधिकार दांव पर लगे हुए हैं। हमें इस पर तत्काल कदम उठाने होंगे। आने वाले दस सालों में हमारी नीति सैकड़ों सालों के लिए मंच तैयार करेगी। कांग्रेस के भारतीय मूल के राजा किशोरमूर्ति ने गालागेर की बातों का समर्थन किया।

Scroll to Top