128 Views

डूबते पाकिस्‍तान को चीन ने दिया एक अरब डॉलर का सहारा

इस्लामाबाद,१८ जून। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को चालबाज चीन से एक अरब डॉलर का कर्ज मिला हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से ऋण सहायता मिलने को लेकर अनिश्चितता के बीच बेहद कम विदेशी भंडार से जूझ रहे पाकिस्तान को इस मदद से काफी राहत मिलेगी। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने इस बारे में कोई अन्य विवरण साझा किए बिना चीन से राशि मिलने की पुष्टि की है। पाकिस्तान का मुद्रा भंडार हाल के सप्ताहों में घटकर लगभग ३.९ अरब अमेरिकी डॉलर तक रह गया था।
आईएमएफ ने २०१९ में पाकिस्तान को ६.५ अरब डॉलर की ऋण सहायता देने की सहमति जताई थी, लेकिन इसमें से २.५ अरब डॉलर उसे अभी तक नहीं मिले हैं। इस राशि को जारी करने के लिए आईएमएफ ने कुछ शर्तें रखी हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान का कहना है कि वह आईएमएफ की शर्तों को पहले ही पूरा कर चुका है। आईएमएफ का ऋण सहायता कार्यक्रम ३० जून को पूरा हो रहा है।

Scroll to Top