68 Views

चीन के विदेश मंत्री पद से हटाए गए चिन गांग, काफी दिनों से हैं लापता

बीजिंग ,२६ जुलाई । चीन के विदेश मंत्री चिन गांग लगभग महीने भर से किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर नहीं आए हैं, जिसके चलते उन्हें विदेश मंत्री के पद से हटा दिया गया है। २५ जून को बीजिंग में रूस के उप विदेश मंत्री एंड्री रुडेंको से मुलाकात के बाद चिन सार्वजनिक रूप में नजर नहीं आए हैं। हालांकि उनके गायब होने पर तब सवाल उठने शुरू हुए जब वे तकरीबन दो हफ्ते बाद इंडोनेशिया में उच्च स्तरीय आसियान शिखर सम्मेलन में अनुपस्थित रहे।
चीन के विदेश मंत्रालय ने उनकी अनुपस्थिति का कारण उनकी खराब सेहत को बताया। हालांकि इसके बाद चीन के विदेश मंत्री गायब होने को लेकर अकटलों का बाजार गर्म हो गया। चीन के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही चिन को राष्ट्रपति शी जिनपिंग का करीबी माना जाता है। ५७ साल के चिन दिसंबर २०२२ में विदेश मंत्री नियुक्त किए गए थे।
उधर विदेश मंत्रालय ने चिन की अनुपस्थिति के बारे में उठे और सवालों को टाल दिया है। महीने भर से चिन की सार्वजनिक गैरमौजूदगी पर विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने पत्रकारों से कहा, मेरे पास देने के लिए कोई जानकारी नहीं है।

Scroll to Top