137 Views

चेन्नई ने हैदराबाद को लगातार चौथी बार हराया, जडेजा बने प्लेयर ऑफ द मैच

चेन्नई,२२ अप्रैल। कप्तान धोनी के नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम २० ओवर में सात विकेट गंवाकर महज १३४ रन ही बना सकी। जवाब में चेन्नई ने १८.४ ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने ५७ गेंदों में १२ चौके और एक छक्के की मदद से ७७ रन की नाबाद पारी खेली। मैच में तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर हैदराबाद को सस्ते में निपटाने वाले रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर १३४ रन बनाए।
टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद टीम के लिए रविंद्र जडेजा एक मुश्किल परीक्षा साबित हुए। जडेजा ने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र २२ रन देकर तीन विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने ठोस शुरुआत की। ऋतुराज और कॉनवे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले ८७ रन की साझेदारी की। इस दौरान कॉनवे ने इस सीजन में अपनी लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी पूरी की। ऋतुराज ने ३५ रन बनाए। अजिंक्य रहाणे और रायडू बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम ने कहा, हारना कभी अच्छा नहीं होता। हम साझेदारी नहीं बना पाए। १३० को स्कोर डिफेंड करने लायक नहीं था। हालांकि १६० का स्कोर अगर बनता तो हम चेन्नई को चुनौती जरूर दे पाते।
इस जीत के साथ चेन्नई ने ६ मैच में ४ जीत लिए हैं और ८ अंकों के साथ सूची में तीसरे स्थान पर है।

Scroll to Top