301 Views

चांद के और करीब पहुंचा चंद्रयान-३, चौथे ऑर्बिट में हुई सफल एंट्री

नई दिल्ली ,१५ अगस्त । चंद्रयान ३ अब चांद के और नजदीक पहुंच गया है। सोमवार को एक लंबी छलांग लगाते हुए चंद्रयान ने चांद के चौथे ऑर्बिट में सफलतापूर्वक एंट्री कर ली है। इसरो ने रविवार ११.३० बजे से दोपहर १२.३० बजे के बीच ऑर्बिट में एंट्री की इस प्रक्रिया को अंजाम दिया। इससे पहले, ९ अगस्त को ऐसी ही प्रक्रिया की गई थी। जिसके परिणामस्वरूप अंतरिक्ष यान की कक्षा १७४ किमी से १,४३७ किमी तक कम हो गई थी। कक्षा बदलने की इस प्रक्रिया के बाद अगला डी-ऑर्बिटिंग १६ अगस्त के लिए निर्धारित है।
बता दें, ९ अगस्त को, इसरो ने चंद्रयान-३ को १७४ किमी & १,४३७ किमी की कक्षा में निर्देशित किया था और उससे तीन दिन पहले, ६ अगस्त की देर रात, अंतरिक्ष यान का दूसरा चंद्रमा-संबंधी कौशल, जो चंद्र कक्षा में प्रवेश के एक दिन बाद आया था। अंडाकार चंद्र कक्षा, अपोलोन (चंद्रमा से सबसे दूर बिंदु) पर अंतरिक्ष यान की ऊंचाई १८,०७४ किमी से घटाकर ४,३१३ किमी कर दी गई थी।

Scroll to Top