105 Views

चहल बने आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

कोलकाता १२ मई। राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये।
चहल ने मैच के अपने पहले ही ओवर में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। चहल के नाम अब १४३ मैचों में १८४ विकेट हो गये हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के १८३ विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
चहल ने २०२२ सीजऩ की १७ पारियों में २७ विकेट लेकर पर्पल कैप जीता था और उपविजेता रॉयल्स को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला (१७४), लखनऊ सुपर जायंट्स के अमित मिश्रा (१७२) और रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन (१७१) आईपीएल में शीर्ष पांच विकेट लेने वालों में क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
मुंबई इंडियन्स के साथ २०११ में अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले चहल ने २०१४ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का दामन थामा था, जहां उनके करियर ने ऊंची उड़ान भरी। आठ साल तक आरसीबी का हिस्सा रहने के बाद चहल २०२२ में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गये थे।

Scroll to Top