104 Views

सेरो लगाएगी १०० व्हीकल स्क्रैपिंग सेंटर, अर्थव्यवस्था को हरा-भरा बनाने में मिलेगी मदद

नईदिल्ली,०८ मार्च। महिंद्रा समूह और सरकार के स्वामित्व वाली एमएसटीसी के बीच ५०:५० की हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम सेरो वर्ष २०२५ तक भारत में कम से कम १०० वाहन स्क्रैपिंग केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है। सेरो के निदेशक सुमित इस्सर ने यह जानकारी दी है।
इस्सर ने निर्धारित राशि का खुलासा किए बिना कहा कि इन केंद्रों की स्थापना करने के लिए कंपनी को ‘भारी निवेश’ की जरूरत होगी। वर्तमान में भारत में वाहन स्क्रैपिंग के कुल १३ से १५ पंजीकृत केंद्र हैं, जिनमें से नौ सेरो के हैं।
पिछले महीने अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि प्रदूषण फैलाने वाले पुराने वाहनों को बदलना भारतीय अर्थव्यवस्था को हरा-भरा बनाने का महत्वपूर्ण हिस्सा है और केंद्र सरकार के पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के लिए पर्याप्त धनराशि का आवंटन किया गया है। उन्होंने कहा कि पुराने वाहनों और एंबुलेंसों को बदलने में राज्य सरकारों की भी मदद की जाएगी।
हर साल बेची जाने वाली लगभग ४० लाख नई कारों में से सरकार लगभग १० से १५ प्रतिशत कारें खरीदती है। इस्सर ने कहा ‘बाकी करीब ३५ लाख कारें खुदरा बाजार में बेची जाती हैं। इसलिए खुदरा क्षेत्र को बड़े स्तर पर भागीदारी करनी होगी।’
उन्होंने कहा कि १५ साल से ज्यादा पुराने सभी वाहनों, सरकारी और आम दोनों को एक-समान रूप से स्क्रैप किया जाना चाहिए। उन्हें केवल पंजीकृत (संबंधित राज्य सरकारों द्वारा स्वीकृत) स्क्रैपिंग केंद्रों के जरिये ही स्क्रैप करने की अनुमति दी जानी चाहिए। फिलहाल भारत में ९९ प्रतिशत कार स्क्रैपिंग का काम असंगठित क्षेत्र द्वारा किया जाता है।
इस्सर ने कहा ‘आज देश भर में हमारे पास नौ संयंत्र हैं – नोएडा, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद, इंदौर, बेंगलूरु, गुवाहाटी, हैदाराबाद और चंडीगढ़। हम ३६ शहरों में सेवा दे सकते हैं, जो इन नौ संयंत्रों के आस-पास ३०० से ४०० किलोमीटर के दायरे में हों।’
उन्होंने कहा कि भारत के सभी बड़े शहरों को दायरे में लेने के लिए कम से कम २०० केंद्र होने चाहिए। इस्सर, महिंद्रा एक्सेलो के प्रबंध निदेशक भी हैं। वर्ष २०१७ में भारत में १५ साल से ज्यादा पुराने वाहनों की संख्या २.८ करोड़ थी। अगले पांच साल में यह संख्या ४.६ करोड़ तक पहुंचने के आसार हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष २०२५ तक हमारे (महिंद्रा एक्सेलो) और एमएसटीसी के बीच हमारे पास देश भर में १०० से १५० केंद्र होंगे। हमने तय किया है कि हमारी हर बड़े शहर में मौजूदगी होगी। वर्ष २०२५ तक लक्ष्य स्पष्ट है कि हमें १०० से अधिक शहरों में होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक केंद्र प्रति माह लगभग २,००० से ३,००० वाहनों का स्क्रैप करेगा और मांग के आधार पर लाइन या मॉड्यूल जोड़कर यह क्षमता बढ़ाई जा सकती है।

Scroll to Top