नई दिल्ली ,०२ दिसंबर। लखबीर सिंह लंडा के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित कर दिया। ये दोनों कैनेडा में हैं। गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास साथी है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने ही जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली थी। गोल्डी बराड़ को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है। गोल्डी बराड़ देश के कई राज्यों में फैले लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेन चेहरा है। गैंग की ओर से वारदात किए जाने के बाद गोल्डी बराड़ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करके वारदात की जिम्मेदारी लेता है।
