211 Views

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव’, पेश किए आतंकवाद और पत्थरबाजी में कमी समेत विभिन्न आंकड़े

नई दिल्ली,०१ सितंबर। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जवाब देते हुए बताया है कि केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे। क्षेत्र में वोटर लिस्ट को अपडेट करने का काम अंतिम चरण में है। कोर्ट के सवाल का जवाब देते हुए केंद्र के वकील ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा। लेकिन ऐसा कब होगा, यह अभी नहीं बताया जा सकता।
सुनवाई के १३वें दिन आज केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति में आए सुधार पर भी कई आंकड़े कोर्ट में रखे। इसके अलावा सरकार ने ३७० हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में निवेश और पर्यटन बढ़ने की जानकारी भी कोर्ट को दी है। सरकार ने यह भी बताया है कि जम्मू कश्मीर में सरकारी कामों में पारदर्शिता बढ़ गई है।

Scroll to Top