134 Views

अमेरिका में भारतीय मूल के दो इंजीनियरों के ख़िलाफ़ जातिगत भेदभाव का मामला ख़ारिज

वाशिंगटन,११ अप्रैल। कैलिफोर्निया के नागरिक अधिकार विभाग (सीआरडी) ने सिस्को में भारतीय मूल के दो इंजीनियरों को राहत देते हुए उनके खिलाफ जातिगत भेदभाव का मामला खारिज कर दिया है।
अदालती फाइलिंग के अनुसार, डिवीजन के सीईओ अय्यर पर जाति के आधार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) के कार्यकारी निदेशक सुहाग शुक्ला ने कहा, दो भारतीय-अमेरिकियों ने जांच के लगभग तीन साल के दुःस्वप्न , एक क्रूर ऑनलाइन विच हंट, और सीआरडी द्वारा उनकी प्रतिष्ठा को खराब करने के बाद मीडिया में अपराध की धारणा का आरोप लगाते हुए कहा कि वह जाति के आधार पर भेदभाव करने में लगे हुए हैं।

Scroll to Top