143 Views
Canadian woman's body found in building debris in Turkey

तुर्की में इमारत के मलबे में मिला कनाडाई महिला का शव

टोरंटो १५ फरवरी २०२३, तुर्की में रिसर्च के लिए गई कनाडाई महिला का शव ५ मंजिल इमारत के मलबे से निकाला गया।
हैलिफैक्स निवासी मृतका की जुड़वा बहन साद जोरा ने बताया उसकी बहन समर तुर्की के शहर अतोंक्या में नृविज्ञान में डॉक्टरेट अनुसंधान के लिए आई थी लेकिन वहां आए विनाशकारी भूकंप से हुई त्रासदी की चपेट में आ गई। शहर के जिस ५ मंजिला इमारत में वह रुकी हुई थी वो भूकंप में गिर गई। बचाव दल के प्रयासों के बावजूद उसे जीवित नहीं बचाया जा सका। मलबे से उसका आज शव बरामद हुआ। सारा का कहना था कि वह अपने भाई मुथना के साथ लापता बहन समर को खोजने के लिए तुर्की आई थी, जहां उसके सामने ही इमारत का मलबा हटाया जा रहा था। उन्होंने बचाव कर्मियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वह खुद और उसका भाई अपनी बहन की याद में ऑनलाइन फंडरेजर से आय दान करने की योजना बना रहे हैं, ताकि भूकंप पीड़ितों की सहायता की जा सके।

Scroll to Top