77 Views

२८ हजार लोगों को देश से बाहर निकालेगी कैनेडा सरकार, वारंट जारी

ओटोवा । ख़बर है कि कैनेडा सरकार करीब २८ हजार लोगों को डिपोर्ट करने जा रही है। इसके लिए वारंट भी जारी किए गए हैं।
बताया जाता है कि ये वो लोग हैं जिन्होंने रिफ्यूसी केस लगाए थे लेकिन इनकी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं हुईं। कैनेडा बार्डर सर्विसेज एजेंसी (सीबीएसए) के नए आंकड़े बताते हैं कि कैनेडा में विफल शरणार्थी दावेदारों के लिए २८,१४५ लोगों के लिए वारंट जारी किए गए हैं।
कंजर्वेटिव एमपी ब्रैड रेडेकोप की तरफ से पेश किए गए आर्डर पेपर कमीशन के जवाब में बार्डर सर्विस ने देश में विफल शरण मांगने वालों के बारे में जानकारी सार्वजनिक की है। शरण मांगने वाले ८,८३९ दावेदार जिन्होंने आवेदन किया है वो अभी लंबित हैं। जबकि १८ हजार से अधिक रद्द कर दिए गए हैं।

Scroll to Top