74 Views

कैनेडा ने चीन पर भ्रामक सूचनाओं फैलाने का आरोप लगाया, चीन ने दी सफाई

टोरंटो,१० अगस्त। कैनेडा ने चीन पर कंजर्वेटिव राजनेता माइकल चोंग को निशाना बनाकर सोशल मीडिया एप वी चैट पर गलत सूचना अभियान चलाने का आरोप लगाया है। ग्लोबल अफेयर्स कैनेडा यानी जीएसी ने कहा कि यह “अत्यधिक संभावना” है कि उस अभियान के पीछे चीन का हाथ था, जिसने श्री चोंग की पृष्ठभूमि, उनके परिवार की विरासत और उनके राजनीतिक विचारों के बारे में गलत जानकारी फैलाई।
जीएसी ने कहा कि हमलों को बढ़ावा देने वाले एक-तिहाई सोशल मीडिया अकाउंट ज्ञात राज्य-मीडिया आउटलेट या संभवतः चीनी राज्य से जुड़े खाते थे। बाकी लोग गुमनाम थे और उन्होंने कैनेडा की राजनीति के बारे में कोई पिछली पोस्ट नहीं की थी।
चीन ने कैनेडा के इन आरोपों से इनकार किया है और उन्हें विशुद्ध रूप से निराधार बताया है।
वहीं जीएसी ने कहा कि वह पोस्ट के बारे में कैनेडा में चीन के प्रतिनिधियों से बात करेगी, साथ ही कहा कि कैनेडा हमारे लोकतंत्र या आंतरिक मामलों में किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप को कभी स्वीकार नहीं करेगा।

Scroll to Top