103 Views

दिवाली के मद्देनजर ब्रैम्पटन में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने की छूट की घोषणा

ब्रैम्पटन,०६ नवंबर। जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है ब्राम्पटन सहित पूरे कैनेडा में रह रहे भारतीय समुदाय में त्योहारी रंग अपना असर दिखने लगा है। एक तरफ लोग अपने घरों को चमकाने में लगे हुए हैं तो वहीं नई खरीदारी की लिस्ट भी तैयार हो रही है।
आपको बता दें कि दिवाली के अवसर पर भारतीय समुदाय के लोग अपने घरों को सजाते हैं तथा दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस के अवसर पर नई खरीदारी करना भी शुभ मानते हैं।
इस अवसर को देखते हुए विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने खरीदारों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं और छूट घोषित की हैं।
ब्रैम्पटन के प्रसिद्ध स्टोर पूजा हट पर दिवाली बिक्री पर १५ प्रतिशत की छूट जारी है। यह छूट १२ नवंबर तक जारी रहेगी। स्टोर के स्वामी पॉल रिशी ने कहा कि पूजा हट दिवाली की सभी चीजों के लिए एक वन स्टॉप शॉप है जहां चांदी के सिक्कों, स्टील व पीतल के बर्तनों, फूलों की झालरों तथा रंगोली आदि सभी सामान एक ही स्थान पर बेहद आकर्षक दामों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
वही एक अन्य प्रमुख पंजाबी कल्चर और सिखिज्म स्टोर ‘माझा मालवा दोआबा’ के संचालक हरजिंदर सिंह रिशी ने भी अपने स्टोर पर उपलब्ध उत्पादों के लिए १५% की छूट घोषित की है। उन्होंने कहा कि वाजिद दाम और बेहतर उत्पाद हमारी पॉलिसी है। उन्होंने ग्राहकों से अधिक से अधिक खरीदारी करने और त्योहारों को हर्षोल्लास से मनाने की अपील की है।

Scroll to Top