मुंबई,१२ दिसंबर। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी एनिमल का डंका बज रहा है. अब फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आई है. जानिए अब तक इस मूवी ने कितना कलेक्शन कर लिया है.
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की रिलीज को एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है. अब मूवी ने ६५० करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बहुत जल्द ये ७०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, ९ दिनों में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने दुनियाभर में ६६०.८९ करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस कर लिया है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी एनिमल छप्परफाड़ कमाई कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, एनिमल भारत में ४१३.३८ करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. ९वें दिन एनिमल ने जवान और गदर २ को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है और दूसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि रणबीर कपूर की एनिमल बहुत जल्द ५०० के आंकड़े को छू लेगी.
आपको बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल १ दिसंबर, २०२३ को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें बॉबी देओल खलनायक की भूमिका निभाकर छा गए हैं. हर तरफ उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है. वहीं, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी ने भी एनिमल में अहम भूमिका निभाई है. फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जिन्होंने इससे पहले ब्लॉकबस्टर कबीर सिंह फिल्म बनाई थी.
