80 Views
Boris Johnson and former Australian PM Scott Morrison reach Israel amid war, will visit southern areas

युद्ध के बीच बोरिस जॉनसन व पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन पहुंचे इजऱाइल, दक्षिणी इलाक़ों का करेंगे दौरा

तेल अवीव, ०६ नवंबर। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन इज़रायल पहुंच गए हैं। दोनों रविवार सुबह अलग-अलग तेल अवीव पहुंचे। दोनों पूर्व प्रधान मंत्री ७ नवंबर को इजराइल के दक्षिणी इलाकों का दौरा करेंगे, जहां हमास आतंकवादियों ने नरसंहार, तबाही और बलात्कार को अंजाम दिया था। संयुक्त राष्ट्र में इजऱाइल के पूर्व राजदूत एम.के.डैनी डैनन ने दोनों वरिष्ठ नेताओं के इजऱाइल आगमन की पहल की।
इजऱाइल हमास के साथ कड़े युद्ध में लगा हुआ है, क्योंकि आतंकवादी संगठन ने ७ अक्टूबर को एक हमले में १,४०० लोगों की हत्या कर दी थी और इजऱाइल के सैनिकों, विदेशी नागरिकों, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों आदि सहित २४२ लोगों को हिरासत में ले लिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन समेत कई विदेशी नेता इजराइल पहुंचे हैं और उसके साथ एकजुटता व्यक्त की है।

Scroll to Top